Neeraj Chopra ने इस लग्जरी कंपनी के साथ मिलाया हाथ, X पर पोस्ट कर दी जानकारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-05-2025
Neeraj Chopra joined hands with this luxury company, posted the information on X
Neeraj Chopra joined hands with this luxury company, posted the information on X

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लक्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने भाला फेंक में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ भागीदारी की है. 
 
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने लग्जरी कार कंपनी Audi India के साथ हाथ मिलाया है. नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. नीरज चोपड़ा ने Audi India की कार के साथ फोटो डालते हुए कहा कि ऑडी इंडिया के साथ जुड़कर खुशी है. 
 
 
JSW स्पोर्ट्स की ओर से इसका ऐलान किया गया था. ऐसा बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा अब Audi India के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इस खुशी को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. 
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी में हम उन लोगों के लिए खड़े हैं जिनके लिए सीमाएं मायने नहीं रखती...नीरज चोपड़ा उस भावना से मेल खाते हैं. ढिल्लों ने कहा कि उनकी एकाग्रता, गति तथा बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें ऑडी के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है....
 
चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मैं ऑडी परिवार में शामिल होने और एक ऐसे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं जो अपने हर काम में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.