जितेश शर्मा की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने प्लेऑफ में किया प्रवेश, लखनऊ को दी शिकस्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-05-2025
Jitesh Sharma's explosive half-century helped RCB enter the playoffs, defeating Lucknow
Jitesh Sharma's explosive half-century helped RCB enter the playoffs, defeating Lucknow

 

लखनऊ

आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल के साथ उनकी शानदार साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से मात दी. इस जीत के साथ आरसीबी ने क्वालीफायर-1 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

 जितेश ने अकेले पलट दिया मुकाबला

  • जितेश शर्मा ने मात्र 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोके। उनकी इस विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

  • मयंक अग्रवाल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए.

  • दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 107 रन की नाबाद साझेदारी की.

 आईपीएल इतिहास में एक और रिकॉर्ड

आरसीबी ने 228 रन के भारी लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही 4 विकेट पर 230 रन बनाकर पार कर लिया. इस दौरान टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का अपना ही रिकॉर्ड दोहराया.

ipl

 कोहली की पारी और ऐतिहासिक मील का पत्थर

  • विराट कोहली ने भी 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन की तेज पारी खेली.

  • इसी दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए.

 पंत की शतकीय पारी गई बेकार

  • लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए.

  • उनकी पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

  • उन्होंने मिचेल मार्श (67 रन, 37 गेंदें) के साथ 152 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 227/3 तक पहुंचाया.

 लखनऊ के गेंदबाज़ हुए बेअसर

  • विलियम ओरुर्के ने 4 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट लिए.

  • आकाश सिंह और दिग्वेश राठी को एक-एक विकेट मिला, लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज़ों के सामने सभी गेंदबाज़ नाकाम रहे।

 आरसीबी की मजबूत वापसी

इस जीत के साथ आरसीबी अब 14 मैचों में 19 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
वहीं लखनऊ की टीम को अब एलीमिनेटर मुकाबले में जीत की राह तलाशनी होगी.


मुख्य झलकियां

  •  जितेश शर्मा: 33 गेंद में 85* रन (प्लेयर ऑफ द मैच)

  •  विराट कोहली: 30 गेंद में 54 रन, आईपीएल में 9000 रन पूरे

  •  ऋषभ पंत: 61 गेंद में नाबाद 118 रन (दूसरा आईपीएल शतक)

  •  आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार 225+ स्कोर का सफल पीछा किया

  •  आरसीबी ने विपक्षी के घरेलू मैदान पर लगातार 7वां मैच जीता


आगामी मुकाबले:

  • क्वालीफायर-1: आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (गुरुवार)

  • एलीमिनेटर: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (शुक्रवार)

यह मुकाबला न सिर्फ आरसीबी के लिए सीज़न की बड़ी जीत साबित हुआ, बल्कि जितेश शर्मा के करियर की यादगार रात भी बन गया.