नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, कोविड टेस्ट में निगेटिव निकले

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-08-2021
नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, कोविड टेस्ट में निगेटिव निकले
नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, कोविड टेस्ट में निगेटिव निकले

 

आवाज द वाॅयस  / नई दिल्ली

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पिछले दो दिनों से तेज बुखार से पीड़ित हैं. शुक्रवार को हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुए थे. तब से तेज बुखार लगा है. डॉक्टर की सलाह के बाद उनका कोविड-19टेस्ट किया गया. रिपोर्ट निगेटिव आई.

चोपड़ा के एक करीबी ने बताया कि एथलीट अब ठीक हं. उनका तापमान कल तक 103था. अब स्थिति थोड़ी बेहतर है.नीरज चोपड़ा की (कोविड) रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनका व्यस्त कार्यक्रम था. यही कारण है कि वह बीमार पड़ गए.

हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि बुखार के बावजूद वह आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल हो सकते हैं. वह सीधे वहीं आएंग. बाकी (अन्य सभी) खिलाड़ी इस समय अशोका होटल में हैं.‘‘