सुदर्शन और शाहरुख़ के अर्धशतकों से गुजरात के 200/3

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-04-2024
Gujarat's 200/3 due to half centuries of Sudarshan and Shahrukh
Gujarat's 200/3 due to half centuries of Sudarshan and Shahrukh

 

अहमदाबाद. साई सुदर्शन (नाबाद 84 ) और शाहरुख़ खान (58) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया.

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी. दो शुरुआती झटके देने के बाद गुजरात की पारी सुस्त पड़ गई थी. हालांकि बीच में शाहरुख और सुदर्शन ने मिलकर गुजरात की गति बढ़ा दी. शाहरुख के आउट होने के बाद मिलर आए और उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात की पारी को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया. पिच धीमी है इसलिए गुजरात के खेमे में राशिद, नूर और साई किशोर की तिकड़ी को देखते हुए आरसीबी के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा.

रिद्धिमान साहा के पांच और कप्तान शुभमन गिल के 16 रन बनाकर 45 रन तक पवेलियन लौट जाने के बाद सुदर्शन और शाहरुख़ ने बढ़िया साझेदारी की. सुदर्शन ने 49 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि शाहरुख़ ने 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाए.

शाहरुख़ के आउट होने के बाद सुदर्शन का साथ देने उतरे डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर गुजरात को 200 तक पहुंचाया. मिलर ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.

 

ये भी पढ़ें :   अरब जगत में भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह
ये भी पढ़ें :   इला अरुण ने जब लोकसभा में गाया ‘ म्हरो घाघरो जो घुम्यो ‘
ये भी पढ़ें :   डाॅ वला जमाल अल असीली की मिस्र में खास पहचान बन गई उर्दू