कोटियान और कंबोज की शानदार पारियां, भारत ए की बढ़त 438 रन तक पहुंची

Story by  रावी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2025
Kotian and Kamboj played brilliant innings, India A's lead reached 438 runs
Kotian and Kamboj played brilliant innings, India A's lead reached 438 runs

 

नॉर्थम्पटन

तनुष कोटियान (नाबाद 90) और अंशुल कंबोज (नाबाद 51) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ए ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन चाय तक अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 417 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 438 रन तक पहुंचा दी है।

कोटियान ने अब तक 108 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाए हैं, जबकि कंबोज ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए नाबाद 51 रन (91वें ओवर में तीन रन लेकर) पूरे किए। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक 8वें विकेट के लिए 149 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

दूसरे सत्र में इंग्लैंड लॉयन्स के गेंदबाज विकेट के लिए जूझते नजर आए और उन्हें कोटियान-कंबोज की इस साझेदारी को तोड़ने में कोई सफलता नहीं मिली। मेजबानों को थके गेंदबाजों की मदद के लिए कामचलाऊ गेंदबाजों को भी उतारना पड़ा, लेकिन कोई असर नहीं दिखा।

भारत ए ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 163 रन से की थी। सुबह के सत्र में ध्रुव जुरेल (28), नितीश कुमार रेड्डी (42) और शारदुल ठाकुर (34) के विकेट गिरे। जॉर्ज हिल ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें लंच से ठीक पहले शारदुल ठाकुर का क्लीन बोल्ड भी शामिल था।

जुरेल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, खासकर क्रिस वोक्स पर मिड विकेट की दिशा में दो चौके, लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और एडी जैक की गेंद पर विकेटकीपर जेम्स रेव को कैच दे बैठे।

भारत ए की रनगति अधिकतर समय साढ़े चार रन प्रति ओवर से ऊपर बनी रही और 80वें ओवर के बाद नई गेंद भी इंग्लैंड को कोई राहत नहीं दे सकी।

 

अब जब मैच अंतिम सत्र में प्रवेश कर चुका है, भारत ए अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है और इंग्लैंड लॉयन्स के सामने अब बचाव के लिए एक मुश्किल चुनौती खड़ी हो चुकी है।