कोहली और रोहित रणनीति बनाने में सक्रिय तौर पर शामिल : कोटक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-01-2026
Kohli and Rohit actively involved in strategy making: Kotak
Kohli and Rohit actively involved in strategy making: Kotak

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है ।
 
कोटक ने कहा कि दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत टीम प्रबंधन के साथ जुड़े हुए हैं ।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ वे रणनीति बनाते हैं । अब चूंकि वे एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो वे चाहते ऊैं कि भारत सारे मैच जीते ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं । वे गौतम के साथ वनडे प्रारूप पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये हमारी रणनीति पर भी ।’’
 
कोटक ने कहा ,‘‘ अधिकांश समय मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव साझा करते हैं । मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं । सोशल मीडिया पर आप काफी चीजें ऐसी देखते हैं तो मैं देखने से बचता हूं । मैं जहां से देखता हूं, वहां बहुत कुछ सकारात्मक है ।’
 
पिछले कुछ महीने से कोहली, रोहित और नये कोचिंग ढांचे के आपसी समीकरणों को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं ।
 
कोटक ने कहा कि मार्च में टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद भारत को 34वें ओवर के बाद एक नयी गेंद के नियम को ध्यान में रखकर अपनी बल्लेबाजी पर फिर काम करना होगा ।
 
खेलने के हालात में बदलाव के बाद अब गेंदबाजी करने वाली टीम को 35वें से 50वें ओवर के बीच दो गेंदों में से एक चुननी होगी ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप के बाद वनडे अधिक होंगे । हमें यह नया नियम ध्यान में रखना होगा कि 34वें ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद रहेगी ।’’