भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को 146.81 गुना बोलियां मिलीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-01-2026
Bharat Coking Coal IPO subscribed 146.81 times
Bharat Coking Coal IPO subscribed 146.81 times

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को बोली के आखिरी दिन 146.81 गुना अभिदान मिला। इसमें निवेशकों की भारी भागीदारी रही।
 
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 34,69,46,500 शेयरों के मुकाबले 50,93,44,51,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
 
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रखे गए हिस्से को 310.81 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 258.04 गुना और खुदरा वैयक्तिक निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 49.26 गुना अभिदान मिला।
 
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ को शुक्रवार को बोली के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह अभिदान प्राप्त हो गया था।
 
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 273 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
 
कंपनी का 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ वर्ष 2026 का पहला बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने वाला पहला शेयर है।
 
इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 21-23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और ऊपरी स्तर पर, कंपनी का मूल्यांकन 10,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।