सेंचुरियन भी फतह!

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारत दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में हराने वाला पहला एशियाई मुल्क है
भारत दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में हराने वाला पहला एशियाई मुल्क है

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली
 
खबर यह है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया है. लेकिन बड़ी खबर यह है कि भारत ने क्रिकेट के दिग्गजों को उनके घर में घुसकर हराना शुरू कर दिया है. भारत ने महारथियों के किले ध्वस्त करने शुरू कर दिए हैं.
 
बात पहले सेंचुरियन की ही. इस टेस्ट के पांचवे दिन के खेल के शुरू होने के समय भारत को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत थी. दिन का खेल शुरू होने पर बूमराह, सिराज और शमी ने एक-एक विकेट चटकाए. लंच के समय तक सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के लिए भारत को महज तीन और विकेट की जरूरत थी.
 
लंच तक, दक्षिण अफ्रीका 66 ओवरों में 182/7 रन बनाए, जिसमें टेम्बा बावुमा 34 रन और मार्को जेनसेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने सेंचुरियन जीतने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
 
लंच के ठीक बाद, पहले मोहम्मद शमी ने मार्को जानसेन को ऋषभ पंत के हाथों के कैच कराया. उसके बाद, गेंद स्पिनर अश्विन को थमाई गई. तब अश्विन ने दो गेंदो दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट दी. 
 
पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका 94/4 रन से आगे खेलते हुए, बावुमा और डीन एल्गर ने भारत के तेज आक्रमण का जबरदस्त सामना किया. इस बीच, मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर एल्गर (63) का कैच छोड़ दिया. बावुमा और कप्तान एल्गर के बीच 36 रनों की साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को एलबीडब्ल्यू करके समाप्त कर दिया. इसके बाद, सिराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक (21) बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
 
सत्र के अपने दूसरे स्पेल में शमी ने वियान मुलडर (1) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया, जिससे भारत को पहले सत्र में तीन विकेट मिले. 
 
इस मैदान पर अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इस टेस्ट से पहले तक अफ्रीकी टीम ने यहां 26 मैच खेले थे और सिर्फ दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत से पहले सेंचुरियन के इस मैदान में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ही अफ्रीका को हरा पाई थी और भारत पहली एशियाई टीम है जिसने दक्षिण अफ्रीका को यहां मात दी है. अफ्रीकी टीम यहां आखिरी मैच साल 2000 में हारी थी. इसके बाद हुए पांच मैचों में अफ्रीका ने तीन जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. भारतीय टीम का अफ्रीका दौरा बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू हुआ. भारत के सामने दौरे से पहले कई चुनौतियां थीं, लेकिन इन सबको पीछो छोड़ते हुए भारत ने जीत हासिल की. 
 
आपको याद होगा कि इस साल 2021 की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा में हराया था. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद हारी थी. वहीं, इसी साल भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को हराया था. ओवल में इंग्लैंड की टीम 50 साल बाद हारी थी.
 
सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रन बना सकी. इस तरह भारत को दूसरी पारी में 130 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत ने 174 रन बनाए. इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 304 रन की हुई और दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 पर सिमट गई.