गुवाहाटी
कप्तान ऋषभ पंत सहित शीर्षक्रम के बल्लेबाज़ों के गैर-जिम्मेदाराना शॉट चयन के कारण भारतीय टीम सोमवार को अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। इससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में न केवल 288 रन की विशाल बढ़त बना ली, बल्कि श्रृंखला में क्लीन स्वीप की दिशा में भी मजबूती से कदम बढ़ा दिए।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। भारत को फ़ॉलोऑन देने के बजाय मेहमान टीम ने दूसरी पारी में खुद बल्लेबाज़ी चुनी और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए। कुल बढ़त अब 314 रन की हो गई है। खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, तब एडेन मार्क्रम 12 और रयान रिकलेटन 13 रन पर नाबाद थे।
भारत ने एक समय 95/1 का मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन आगे 27 रन के भीतर छह विकेट गिरने से पूरी पारी ढह गई। पिच पर थोड़ी उछाल और टर्न जरूर था, लेकिन बल्लेबाज़ों के शॉट चयन अधिक खराब साबित हुए। साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान पंत ने खास तौर पर अपने विकेट ‘इनाम’ में दे दिए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन दिन के हीरो रहे। पहली पारी में 93 रन ठोकने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ ने 48 रन देकर छह विकेट भी झटके। उछाल का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों को शॉर्ट-पिच गेंदों से खूब परेशान किया। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 64 रन देकर तीन विकेट लेते हुए बढ़िया सहयोग दिया। मार्क्रम ने भी फील्डिंग में कमाल दिखाते हुए पांच कैच लिए।
भारतीय बल्लेबाज़ों को निचले क्रम के वाशिंगटन सुंदर (92 गेंदों पर 48) और कुलदीप यादव (134 गेंदों पर 19) से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने सात विकेट 122 पर गिरने के बाद आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संभाला। इनके आउट होते ही भारतीय पारी जल्द ही खत्म हो गई।
यशस्वी जायसवाल (97 गेंदों में 58) ने खूबसूरत अर्धशतक जमाया, लेकिन हार्मर की एक अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर यानसन को कैच थमा बैठे। इससे पहले केएल राहुल (22) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। महाराज और हार्मर की कुछ गेंदों ने सुबह के सत्र की तस्वीर पलट दी।
सुदर्शन (15) की स्पिन के खिलाफ बैकफुट पर जाने की कमजोरी फिर उजागर हुई और हार्मर की गेंद को पुल करने में वे चूक गए। मिडविकेट पर रिकलेटन ने शानदार कैच लिया।
जुरेल (0) चायकाल से ठीक पहले यानसन की गेंद को पुल करने के चक्कर में कैच दे बैठे। गेंद अपेक्षित गति से नहीं आई और गलत टाइमिंग से लगा शॉट महाराज ने लपक लिया।
पंत (7) का आउट होना सबसे निराशाजनक था। टीम मुश्किल में थी, लेकिन उन्होंने अनावश्यक आक्रामकता दिखाते हुए यानसन की उठती गेंद पर शॉट लगाकर विकेटकीपर को कैच दे दिया। इसके बाद यानसन ने जडेजा (6) और नीतीश रेड्डी (10) को भी शॉर्ट-पिच गेंदों पर चलता किया।
दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में पहला टेस्ट 30 रन से जीता था। अब दूसरे टेस्ट में भी उसकी पकड़ बेहद मजबूत है, और भारत के सामने मैच बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।