आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत ने आखिरी सात मिनट में दो गोल गंवाए जिससे टीम को सोमवार को यहां सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने दूसरे ग्रुप मैच में गत चैंपियन ईरान के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय रक्षापंक्ति ने ग्रुप बी के इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और ईरान के कई हमलों को नाकाम किया लेकिन अमीरहुसैन हुसैनजादेह (60वें मिनट), अली अलीपुरघारा (89वें मिनट) और मेहदी तारेमी (90 प्लस 6 मिनट) के गोल की बदौलत गत चैंपियन टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
ईरान की टीम काफी मजबूत है और उसकी विश्व रैंकिंग 20 है जबकि भारत वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 133वें स्थान पर है.
ईरान के मुख्य कोच आमिर गलेनोई ऐसी टीम के साथ आए हैं जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और ईरानी प्रीमियर लीग के कुछ उभरते खिलाड़ियों का मिश्रण है.
भारत ने 29 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था। टीम अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में चार सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीम तीसरे स्थान के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबले आठ सितंबर को होंगे.
ईरान ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की लेकिन भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने मध्यांतर तक विरोधी टीम को सफलता से महरूम रखा.
मोहम्मद अमीन हजबावी और ओमिन नूराफकान के शॉट गोल से दूर रहे जबकि गुरप्रीत ने मेहदी हशेमनेजाद के शॉट को रोका.
भारत को 24वें मिनट में गोल करने का मौका मिला जब सुरेश सिंह वांगजैम ने इरफान याडवाड को बॉक्स के अंदर क्रॉस दिया जिन्होंने इसे निखिल प्रभु के पास पहुंचाया। निखिल के शॉट को हालांकि विरोधी टीम ने रोक दिया.
गुरप्रीत ने इसके बाद कुछ अच्छे बचाव किए.
दूसरे हाफ में भी ईरान ने अच्छी शुरुआत की और गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा.
ईरान को पहला गोल दागने में एक घंटे का समय लगा। हुसैन कनानी ने हुसैनजादेह को क्रॉस दिया लेकिन उनके हैडर को भारतीय डिफेंडर राहुल भेके ने रोका दिया। गेंद हालांकि दोबारा हुसैनजादेह के पास पहुंची जिन्होंने इसे गोल में पहुंचा दिया.