एशिया कपः पाकिस्तान ढेर, भारत शेर

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 29-08-2022
हार्दिक पंड्या ने विजयी शॉट लगाया
हार्दिक पंड्या ने विजयी शॉट लगाया

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला कांटे का होता है. मैदान जंग का हो या क्रिकेट का. एशिया कप का दूसरा मुकाबला भी कुछ ऐसा ही रहा. हालांकि, हार्दिक पंड्या ने दो गेंद शेष रहते छक्का मार कर मैच हिंदुस्तान को जितवा दिया. पर मैच में रोमांच हर पल बना रहा और कभी पाकिस्तान को तो कभी भारत को बढ़त हासिल होती रही.

रही-सही कसर आखिरी ओवर, जिसमें भारत को 6 गेंदों में 7 रन चाहिए थे, में पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर रवींद्र जाडेजा ने पूरी कर दी. तनाव चरम पर आ गया. कार्तिक ने आकर सिंगल लिया. यानी बचे चार गेंदों में चाहिए थे छह रन. एक डॉट बॉल के बाद यह आंकड़ा हो गया 3 गेंदों में छह रन. तब ओवर के चौथे गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जोरदार छक्का लगाया और यूएई के क्रिकेट स्टेडियम में तिरंगे लहरा उठे.

हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी डूबती-उतराती दिखाई दी. भारतीय बल्लेबाज आड़े-तिरेछ शॉट्स लगा रहे थे और उनके हाव-भाव से तनाव झलक रहा था. गेंद अमूमन उनके बल्ले से सीधी नहीं टकरा रही थी. रन बन नहीं रहे थे. दूसरी तरफ, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी तय किया कि भले ही भारतीय बल्लेबाज रन न बनाए पर वे इसकी कमी वाइड और नो गेंदों के जरिए पूरी कर देंगे.

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया. केएल राहुल पहली गेंद खेलते हुए लप्प से बोल्ड हो गए. उस समय भारत का स्कोर सिर्फ एक रन था. ऐसे में मैदान में चारों तरफ पाकिस्तानी झंडे लहरा उठे.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली पर सबकी निगाहें थीं. वह अपना सौवां टी-20 मैच खेल रहे थे. पर कोहली ने शुरू में निराश किया. ऐसा लग रहा था कि उनका बल्ला बस एजेज से बना है. कोई भी गेंद उनके बल्ले पर सीधी नहीं आ रही थी. अपनी दूसरी ही गेंद पर उनको जीवनदान भी मिला जब उनका कैच स्लिप में छूट गया. हालांकि, विराट ने कुछेक अच्छे शॉट लगाए, पर उसी बीच छक्का मारने के चक्कर में कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए और उसके ऐन बाद कोहली भी उसी शॉट को दोहराते हुए आउट हुए.

इसके बाद आए सूर्य कुमार यादव और रवींद्र जाडेजा ने अच्छी साझेदारी की. यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या मैदान में आए और पंड्या तथा जाडेजा की जोड़ी आखिरी ओवर में ही टूटी.

इससे पहले दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि कप्तान बाबर आजम (10) तीसरे ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में चलते बने.

वहीं, दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कुछ शानदार शॉट लगाए. लेकिन पावरप्ले से पहले फखर जमान (10) को आवेश ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया, जिससे पाकिस्तान ने छह ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए.

इसके बाद, रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने कुछ चौकों के माध्यम से 10 ओवर में टीम को 68 रनों पर पहुंचा दिया. 12.1 ओवर में पांड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई, जब इफ्तिखार (28) को शॉट पिच गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही, उनके और रिजवान के बीच 38 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. पाकिस्तान ने 87 रनों पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया.

इस बीच, पांड्या ने रिजवान (चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 गेंदों में 43 रन) और खुशदिल (2) को बैक टू बैक आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया, जिससे 15 ओवर में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर 103 रन बनाए.

इसके बाद भी पाकिस्तान खिलाड़ियों का जाना लगा रहा, क्योंकि 16.3 ओवर में भुवनेश्वर ने आसिफ अली (9) को पवेलियन भेजा, तो अगले ओवर में अर्शदीप ने मोहम्मद नवाज (1) को आउट कर पाकिस्तान को 114 रनों पर सातवां झटका दिया. 19वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर ने शादाब खान (10) और नसीम शाह (0) को आउट कर 12 रन दिए.

आखिरी ओवर में अर्शदीप ने 11 रन देकर शाहनवाज दहानी (दो छक्कों की मदद से 6 गेंदों में 16 रन) को बोल्ड कर पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रनों पर ढेर कर दिया. हारिस राउफ 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

बहरहाल, यह मैच वैसा ही हुआ जैसा दर्शक चाहते थे, यानी तनाव पूर्ण. और मैच का नतीजा भी वैसा ही रहा जैसा हम चाहते थे.