एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी हैै. आज यानी रविवार को इसका भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने वाला है. इस मैच से ही दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें अपने खेल का आगाज कर रही हैं. इस टूर्नामेंट में भले ही छह टीमें हिस्सा ले रही हूं, पर सभी का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है. चूंकि 28 अगस्त रविवार का दिन है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के दर्शक भी बाकी मैंचों से कई गुणा अधिक होंगे. भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटें तो कुछ घंटे में ही बिक गई थीं.

दोनों टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम पूरी तैयारी में हैं. नेट्स में दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया. प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों का वीडियो भी काफी वायरल हुआ.
 
पाकिस्तान का एक और गेंदबाज बाहर

पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गया है. 21 साल के मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पीठ में चोट लग गई, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वसीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वसीम के रिप्लेसमेंट के तौर पर हसन अली को शामिल करने का फैसला किया गया है.
 
टी20 में भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट में नौ बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से छह बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है.दो बार पाकिस्तान के नाम जीत रही है.
 
नौ महीने बाद होगा सामना
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 9 महीने बाद एक बार फिर दुबई में एक दूसरे से भिड़ेंगी. पिछली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं. तब भारत को 10 विकेट से हार मिली थी.
इस बार सेमीफाइनल नहीं बल्कि ग्रुप राउंड के बाद सुपर 4 का राउंड होगा.
 
सुपर 4 में पहुंचने वाली सभी चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इस दौरान टॉप 2 में रहने वाली दो टीमें फाइनल में 11 सितंबर को एक दूसरे से भिड़ेंगी. जिस तरह के फॉर्म में ये दोनों टीमें हैं उसे देखकर तो दोनों को ही खिताबी दावेदार माना जा रहा है.
 
भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में नई एंट्री

एशिया कप क्वालीफायर 2022 के जरिए हॉन्ग कॉन्ग ने भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में जगह बना ली है. उम्मीद की जा रही है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आसानी से सुपर 4 में जगह बना लेगी. सुपर 4 में फिर दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी.
भारत एशिया कप का मौजूदा विजेता है. भारत ने  2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था. फाइनल में तब भारत ने बांग्लादेश को हराया था.भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का ग्रुप राउंड का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले का दोनों देश के फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.