ICC T20i Rankings : सूर्य कुमार यादव रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकले

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
 सूर्य कुमार यादव रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकले
सूर्य कुमार यादव रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकले

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
सूर्यकुमार यादव इस समय सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी 46 रन की पारी खेली थी. वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20आई रैंकिंग में टॉप-3 में पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
 
चौथे स्थान पर बाबर आजम आ गए हैं. मोहम्मद रिजवान पहले की तरह शीर्ष पर बने हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम दूसरे नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को गेंदबाजी में एक स्थान का फायदा हुआ है. वे चौथे स्थान पर आ गए हैं.
 
मोहम्मद रिजवान पहले की तरह टॉप पर बने हुए हैं. जबकि बाबर आजम चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी. दो चौके और चार छक्के लगाए. उनके 780 रेटिंग अंक हैं.
 
नंबर-1 स्थान पर काबिज मुहम्मद रिजवान के 825 अंक हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 68 रन बनाए थे. वहीं बाबर आजम 31 रन ही बना सके. बाबर आजम के 771 अंक हैं. मार्कराम 792 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
 
अब सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद रिजवान की बराबरी कर सकते हैं.अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को गेंदबाजी में एक स्थान का फायदा हुआ है.
 
टॉप-10 में कोई दूसरा भारतीय नहीं

टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो किसी और भारतीय ने जगह नहीं बनाई है. इंग्लैंड के डेविड मुलान पांचवें, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच छठे, न्यूजीलैंड के डे वैन कॉनवे सातवें, श्रीलंका के पथम निशंका आठवें, यूएई के मोहम्मद वसीम नौवें और दक्षिण अफ्रीका के राजा हेंड्रिक्स 10वें स्थान पर हैं.
 
रोहित शर्मा 14वें और विराट कोहली 16वें स्थान पर हैं. विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है. केएल राहुल 5 पायदान ऊपर 18वें स्थान पर आए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 2 पायदान का झटका लगा है.
 
वह 7वें से 9वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने पहले टी20 में 4 ओवर में 52 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. जोस हेजलवुड पहले, तबरेज शम्सी दूसरे और अल राशिद तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा चौथे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं. कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज टॉप-20 में नहीं है.