ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड की कप्तानी करेंगे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-12-2025
Ishan Kishan will captain Jharkhand in the Vijay Hazare Trophy 2025-26.
Ishan Kishan will captain Jharkhand in the Vijay Hazare Trophy 2025-26.

 

रांची (झारखंड)

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी एलीट (VHT) 2025-26के लिए झारखंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह घोषणा झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने की।विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26का आगाज़ 24दिसंबर से होगा। झारखंड अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा।

ईशान किशन के अलावा झारखंड की टीम में कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26के लिए झारखंड टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर व कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर व उपकप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, मोहम्मद कुनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह और शुभम सिंह।

ईशान किशन ने हाल ही में स्येद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। किशन ने 10पारियों में 517रन बनाए, उनका औसत 57.44रहा, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ खेली गई उनकी 101रन की मैच जिताऊ पारी निर्णायक साबित हुई।

SMAT में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में भी वापसी हुई है। वह आईसीसी पुरुष टी20विश्व कप 2026के लिए भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किए गए हैं, जहां पहली पसंद संजू सैमसन होंगे।

टी20विश्व कप में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। फिटनेस और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं के चलते शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय टीम में वापसी और घरेलू सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए ईशान किशन ने एएनआई से कहा,“मैं बेहद खुश हूं। अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए भी बहुत खुशी है कि हमने पहली बार स्येद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।”