गुजरात टाइटन्स ने रचा इतिहास, आइपीएल के 15वें सीजन के खिताब पर किया कब्जा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 29-05-2022
विजयी छक्का लगाते गिल
विजयी छक्का लगाते गिल

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

गुजरात टाइटन्स ने इतिहास रच दिया है. पहली बार मुकाबले में आई इस नई टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया है. कुल 131 रनों के लक्ष्य को गुजरात टाइटन्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 131 रनों का पीछा करते हुए टाइटन्स की तरफ से शुरुआत में पहला झटका लगा. 21 रनों पर गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया था. लेकिन उसके बाद हार्दिक ने गिल के साथ मिलकर ठोस साझेदारी की. शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए. विजयी छक्का उन्होंने ही उड़ाया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 रन बनाएं और मिलर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2022 का फाइनल रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. आइपीएल का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ था. हार्दिक पांड्या गुजरात की अगुवाई कर रहे थे जबकि राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के पास थी.

विजयी छक्का लगाते शुभमन गिल

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसने गुजरात के सामने महज 131 रन का लक्ष्य रखा.

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन सधी हुई शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. यह साझेदारी चौथे ओवर में यशस्वी के आउट होने के बाद टूटी.

मिलर गेम फिनिशर साबित हुए

उन्हें यश दयाल ने साई किशोन के हाथों कैच कराया. यशस्वी ने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के जरिए 22 रन बनाए. इसके बाद बटलर और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की.

कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या शिकार बन गए. उन्होंने भी किशोर को कैच थमाया. सैमसन ने 11 गेंदों में 14 रन जुटाए. उन्होंने 2 चौके मारे. देवदत्त पडिक्ल से राजस्थान को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 10 गेंदो में महज 2 रन जोड़ सके. उन्हें 12वें ओवर में राशिद खान ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कर दिया.

राजस्थान को चौथा झटका बटलर के तौर पर लगा, जिन्होंने 35 गेंदों का सामना करने के बाद 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. बटलर को हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया.

हार्दिक प्रेरक कप्तान साबित हुए

इसके बाद शिमरोन हेटमायर 11, रविचंद्रन अश्विन 6, ट्रेंट बोल्ट 11, ओबेड मैकॉय 8 और रिया पराग 15 रन ही जोड़ पाए. गुजरात टाइटन्स की तरफ से हार्दिक ने तीन, किशोर ने दो जबकि मोहम्मद शमी, दयाल और राशिद ने एक-एक विकेट लिया. राजस्थान का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

आइपीएल में भी गुजरात साबित हुआ वाइब्रेंट

गौरतलब बात है कि गुजरात टाइटन्स नई आईपीएल टीम है और अपने पहले सीजन में ही कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रही.

गुजरात ने लीग चरण में काफी दमदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में एंट्री की. उसने 14में से 10मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में आला स्थान पर था. इसके बाद पांड्या के प्लेयर्स ने क्वॉलिफायर-1में राजस्थान को 7विकेट से धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले गुजरात ने लीग दौर में राजस्थान को 37रन से पराजित किया था.

राजस्थान के रणबांकुरे भी कम नहीं

राजस्थान की टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची. राजस्थान ने लीग चरण में 14 में से 9 में जीत दर्ज की थी. हालांकि पहले क्वॉलिफायर में राजस्थान शिकस्त मिली लेकन संजू सैमसन की सेना का मनोबल नहीं टूटा.

क्वॉलिफायर-2 में राजस्थान के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री की. यहां अहम बात यह है कि राजस्थान पंद्रह साल पहले फाइनल में पहुंची थी. 2008 में राजस्थान फाइनल में पहुंची थी और तब ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज (अब दिवंगत) शेन वॉर्न टीम के अगुआ था और तब राजस्थान ने खिताब जीता था.

फाइनल के खिलाड़ी

गुजरात टाइटन्सः हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर,  रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय.