लंदन
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बुधवार को सेंटर कोर्ट पर ब्रिटेन के डैन इवांस को 6-3, 6-2, 6-0 से हराकर विंबलडन 2025 के पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया और इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी 99वीं जीत भी दर्ज की।
यह तीसरी बार नहीं, नौंवी या दसवीं बार भी नहीं – जोकोविच अब ओपन एरा में सबसे ज्यादा बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, यह उनका 19वां मौका है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम था, जो 18 बार तीसरे दौर में पहुंचे थे।
हालांकि जोकोविच के लिए यह रिकॉर्ड कोई नई बात नहीं, क्योंकि उनके नाम पहले से ही 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं – जो कि पुरुष टेनिस में सर्वाधिक हैं।
मैच के बाद जोकोविच ने मजाकिया अंदाज़ में कहा –"उन्नीस बार? यह तो शायद (यानिक) सिनर और (कार्लोस) अल्कारेज की उम्र के बराबर है!"
गौरतलब है कि सिनर इस समय 23 साल और अल्कारेज 22 साल के हैं।
महिला वर्ग में भी दिलचस्प मुकाबले
महिला एकल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सातवीं वरीय मीरा आंद्रीवा ने इटली की लूसिया ब्रोंजेटी को 6-1, 7-6 से हराया, वहीं 10वीं वरीय एम्मा नवारो ने वेरोनिका कुदरमेतोवा को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
विंबलडन 2022 चैंपियन एलेना रिबाकिना भी शानदार फॉर्म में दिखीं। उन्होंने मारिया सकारी को 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
पुरुष वर्ग के अन्य परिणाम
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर ने आर्थर केजॉक्स को 4-6, 6-2, 6-4, 6-0 से मात दी। वहीं 19वीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोर दिमित्रोव ने कोरेनटिन मोटेट को एक कड़े मुकाबले में 7-5, 4-6, 7-5, 7-5 से हराया।
विंबलडन 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और जोकोविच का सफर अब एक और खिताब की ओर बढ़ रहा है।