हैरी ब्रुक के शतक के बावजूद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने दी चार विकेट से शिकस्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-10-2025
Despite Harry Brooke's century, New Zealand beat England by four wickets.
Despite Harry Brooke's century, New Zealand beat England by four wickets.

 

माउंट मानगानुई

हैरी ब्रुक की शानदार कप्तानी पारी के बावजूद इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। ब्रुक ने मात्र 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके जड़े, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 35.2 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर 224 रन बनाते हुए 80 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी। टीम ने मात्र 24 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान केन विलियमसन भी शामिल थे। सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके।

इसके बाद डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की। ब्रेसवेल ने 51 रन बनाए, जबकि मिचेल 78 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया।

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक तब बल्लेबाज़ी करने आए जब टीम का स्कोर मात्र चार रन पर दो विकेट हो चुका था। जल्द ही स्कोर छह विकेट पर 56 रन हो गया, लेकिन ब्रुक ने मोर्चा संभाला और शानदार शतक जमाया। यह वनडे क्रिकेट में उनका दूसरा शतक और अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

ब्रुक ने जेमी ओवरटन (46) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन और ल्यूक वुड (नाबाद 5) के साथ आखिरी विकेट के लिए 57 रन जोड़े। उन्होंने इंग्लैंड के कुल स्कोर का 60% से अधिक योगदान दिया और इस पारी के दौरान वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए।न्यूजीलैंड की ओर से जाकरी फाक्स ने चार विकेट झटके, जबकि जैकब टफी को तीन और मैट हेनरी को दो सफलता मिली।