लंदन
विंबलडन 2025 में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब नौवीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव टूर्नामेंट के पहले ही दौर में विश्व रैंकिंग में 64वें स्थान पर काबिज बेंजामिन बोंजी से 7-6 (2), 3-6, 7-6 (3), 6-2 से हारकर बाहर हो गए.
पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले रूस के मेदवेदेव के लिए यह लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है जिसमें वे पहले दौर में ही हार का सामना कर रहे हैं. इससे पहले वे फ्रेंच ओपन 2025 के भी पहले राउंड में बाहर हो गए थे.
मेदवेदेव का ग्रैंड स्लैम में यह प्रदर्शन 2017 के बाद पहली बार दो ग्रैंड स्लैम में लगातार पहले दौर से बाहर होने की पुनरावृत्ति है. उस साल भी वे ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के शुरुआती मुकाबले हार गए थे.
इस साल पेरिस में उन्हें ब्रिटेन के कैमरून नॉरी ने पांच सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी थी. वहीं 2023 के फ्रेंच ओपन में दूसरी वरीयता होने के बावजूद उन्हें पहले ही दौर में क्वालीफायर थियागो सेबॉथ वाइल्ड ने हराया था, जिनकी उस समय विश्व रैंकिंग 172 थी.
मेदवेदेव का इस तरह जल्दी बाहर होना न केवल उनके करियर के लिए चिंता का विषय है, बल्कि विंबलडन 2025 के शुरुआती दौर में ही रोमांच और अप्रत्याशित परिणामों की शुरुआत भी है.