बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने भारत के साथ प्रस्तावित वनडे और टी20 सीरीज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस सीरीज़ को लेकर संदेह की स्थिति बन गई है, जो अगस्त-सितंबर 2025 में बांग्लादेश में होनी थी.
बीसीबी ने अप्रैल में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का शेड्यूल जारी किया था, जिसमें 13 अगस्त से 1 सितंबर तक मैच खेले जाने थे. लेकिन अब इस तय कार्यक्रम को लेकर असमंजस बना हुआ है.
सोमवार रात बीसीबी बोर्ड बैठक के बाद अध्यक्ष बुलबुल ने कहा कि,"हम भारत के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं ताकि यह सीरीज़ तय तारीख पर आयोजित हो सके. हालांकि अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता, तो हम इसे अगली संभावित विंडो में शिफ्ट करने पर विचार करेंगे."
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि,"यह केवल अगस्त-सितंबर की विंडो तक सीमित नहीं है. हम हर विकल्प पर बात कर रहे हैं."
प्रस्तावित कार्यक्रम कुछ इस प्रकार था
-
13 अगस्त: भारतीय टीम ढाका पहुंचेगी
-
17 अगस्त: पहला वनडे - शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
-
20 अगस्त: दूसरा वनडे - मीरपुर
-
23 अगस्त: तीसरा वनडे - चटगांव
-
26 अगस्त: पहला टी20 - बीर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान स्टेडियम, चटगांव
-
29 अगस्त: दूसरा टी20 - मीरपुर
-
1 सितंबर: भारतीय टीम बांग्लादेश से रवाना होगी
विशेष बात यह है कि बांग्लादेश की ज़मीन पर भारत के साथ यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ होनी है.हालांकि फिलहाल सीरीज़ के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बीसीबी और बीसीसीआई के बीच बातचीत जारी है, और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.