बाबर आजम को टीम से बाहर कर देना चाहिए : जहीर अब्बास

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-09-2024
 Zaheer Abbas
Zaheer Abbas

 

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसकी वजह है उनका फ्लॉप शो, जो लंबे समय से हर फॉर्मेट में उनका पीछा नहीं छोड़ रहा.

आईसीसी इवेंट से लेकर हर फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बहुत खराब है. विदेशी जमीन ही नहीं, इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है.

इस बीच दिग्गज क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपनी ही टीम को आईना दिखाया है. जबकि, भारतीय क्रिकेटरों और उनके फैंस की जमकर तारीफ की.

जहीर अब्बास ने कहा, "पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब है. अगर टीम का प्रदर्शन खराब होगा तो क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठना लाजिमी है. पीसीबी को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे. टीम का मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म में है और उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए."

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही बहस को लेकर उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो यह खेल (क्रिकेट) के लिए बुरा होगा. मुझे भारत जाना बहुत पसंद है. सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर हैं.

उन्होंने कहा, "अगर भारत हमारे मुल्क नहीं आएगा तो कभी पाकिस्तान भी वहां जाने से मना कर सकता है. हमें खेल को खेल तक सीमित रखना चाहिए, क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान के बिना क्रिकेट का मजा फीका है. सिर्फ दोनों मुल्क ही नहीं, इस मुकाबले का लुत्फ पूरी दुनिया उठाती है."

बता दें कि बाबर आजम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है, जिसका खामियाजा टीम को बार-बार भुगतना पड़ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू पिच पर खेलते हुए भी बाबर रन नहीं बना सके, जिसके बाद हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है. 

 

ये भी पढ़ें :   लोकतांत्रिक भारत में मुसलमान - दुनिया के लिए एक शानदार उदाहरण