अफिदा की टीम चैंपियंस लीग की शुरुआत में हारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Afida's team lost at the start of the Champions League
Afida's team lost at the start of the Champions League

 

नई दिल्ली

बांग्लादेश की फुटबॉलर्स अफिदा और शमसुन्नहर के लिए एएफसी महिला चैंपियंस लीग का आगाज़ निराशाजनक रहा। अफिदा के भूटानी क्लब रॉयल थिम्पू कॉलेज को लाओस की राजधानी वियनतियाने में खेले गए अपने पहले ग्रुप मैच में चीनी ताइपे के काऊशुंग अटैकर्स के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। अटैकर्स ने दोनों हाफ़ में एक-एक गोल दागकर जीत दर्ज की।

अफिदा कुछ हफ़्ते पहले ही लाओस से सफलतापूर्वक लौट चुकी थीं, जब बांग्लादेश ने पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला टूर्नामेंट के मुख्य चरण में जगह बनाई थी। इस बार अफिदा के साथ स्वप्ना, रिपा, शमसुन्नहर और ताहुरा भी भूटान के इस क्लब से एएफसी महिला चैंपियंस लीग में खेल रही हैं।

बांग्लादेश लगातार दो बार महिला फ़ुटबॉल में दक्षिण एशियाई चैंपियन रह चुका है, लेकिन घरेलू स्तर पर अब भी मज़बूत संरचना का अभाव है। यही कारण है कि कोई भी बांग्लादेशी क्लब एएफसी महिला चैंपियंस लीग में हिस्सा नहीं ले सकता। खिलाड़ियों को विदेशी क्लबों से जुड़कर इस टूर्नामेंट में उतरना पड़ता है।

पिछले साल भी बांग्लादेशी फुटबॉलर्स रितुपर्णा, मोनिका और मारिया मंदा ने इसी क्लब रॉयल थिम्पू कॉलेज की ओर से एएफसी चैंपियंस लीग में खेला था, तब ग्रुप मैच भूटान की राजधानी थिम्पू में हुए थे। इस बार मुकाबले लाओस में आयोजित हो रहे हैं।

अफिदा की टीम अब 28 अगस्त को उत्तर कोरिया के नाएगोहांग क्लब से भिड़ेगी, जबकि 31 अगस्त को अंतिम मैच मेज़बान मास्टर एसोसिएशन ऑफ लाओस के खिलाफ खेला जाएगा।