The Centre has fallen at the feet of foreign powers, it has sold the country's prestige: Mamata Banerjee
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अमेरिका, रूस, चीन और इजराइल जैसी विदेशी ताकतों के पैरों पर गिरकर भारत की प्रतिष्ठा को बेच दिया है.
अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर हमलों से संबंधित सरकारी संकल्प पर विधानसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र पर राष्ट्रहितों को अक्षुण्ण रखने में विफल रहने तथा वैश्विक मंच पर भारत की संप्रुभता के साथ समझौता करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा,‘‘ केंद्र कभी चीन के सामने तो कभी अमेरिका के सामने भीख मांग रहा है. अब वह रूस एवं इजराइल के पैरों पर गिर रहा है। ऐसा कर उसने भारत की प्रतिष्ठा को बेच दिया है.
भाजपा विधायकों के नारेबाजी करने तथा बनर्जी के भाषण को बाधित करने का प्रयास करने पर सदन में हंगामा होने लगा.
इस बीच, मुख्यमंत्री ने अपना हमला जारी रखा और भाजपा पर पश्चिम बंगाल को अपना राजनीतिक उपनिवेश बनाने के उद्देश्य से ‘‘तानाशाही और बंगाली विरोधी’’ एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया, ‘‘वे (भाजपा के नेता) सांप्रदायिकता और विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। वे उस विविधता से नफरत करते हैं जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम की नींव थी। वे नफरत और साजिश की अपनी राजनीति से उस विरासत को मिटाना चाहते हैं.