तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन जर्मनी पहुंचे, निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप का दौरा शुरू किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
Tamil Nadu CM Stalin arrives in Germany, begins Europe tour to attract investments
Tamil Nadu CM Stalin arrives in Germany, begins Europe tour to attract investments

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
निवेश साझेदारी को मजबूत करना और वैश्विक तमिल प्रवासियों के साथ जुड़ने के प्रयास के तहत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अपनी आठ दिवसीय यूरोप यात्रा की शुरुआत में 30 अगस्त को जर्मनी पहुंचे। तमिलनाडु सरकार की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गयी.
 
मुख्यमंत्री एक सितंबर को डसेलडोर्फ में उच्चस्तरीय निवेश सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे, जहां वह वैश्विक निवेशकों और औद्योगिक नेताओं के साथ सीधे बातचीत करेंगे.
 
सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि कई महत्वपूर्ण निवेश घोषणाएं और समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने की उम्मीद है और वह तमिलनाडु में निवेश एवं परिचालन का विस्तार करने के इच्छुक प्रमुख निवेशकों के साथ बैठकें भी करेंगे.
 
अपने आगमन पर तमिल प्रवासियों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हेलो डॉयचेलैंड। यहां अपने तमिल परिवार के स्नेह से अभिभूत हूं। मैं गर्व के साथ तमिलनाडु की ताकत दिखाने, निवेश आकर्षित करने और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं.
 
मुख्यमंत्री भारत के औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य तमिलनाडु और जर्मनी के औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उद्देश्य से प्रांत के मंत्री-अध्यक्ष हेंड्रिक वुस्ट से मुलाकात करेंगे.
 
जर्मनी दौरे के बाद मुख्यमंत्री ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह निवेशकों के साथ बैठक करेंगे, प्रवासियों के साथ संवाद तथा शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
 
मुख्यमंत्री डसेलडोर्फ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां मंत्री-अध्यक्ष हेंड्रिक वुस्ट का प्रतिनिधित्व कर रहीं नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया (एनआरडब्ल्यू) की राज्य चांसलरी, प्रोटोकॉल प्रभाग, कांसुलर मामलों की अंजा डे वर्थ, बर्लिन में भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत अभिषेक दुबे और फ्रैंकफर्ट में भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत विभा कांत शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.