सोने के वायदा भाव में लगातार दूसरे सत्र में तेजी जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
Gold futures continue to rise for the second consecutive session
Gold futures continue to rise for the second consecutive session

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव सोमवार को 2,113 रुपये चढ़कर 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,113 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,05,937 प्रति 10 ग्राम हो गई.
 
सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 1,04,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था.
 
विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है.
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 3,552.32 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रहा.