Rahul's century helped India reach 218 for three at lunch on day two.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की नाबाद शतकीय पारी से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 218 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी गयी थी जिससे भारतीय टीम ने अब तब 56 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
राहुल ने भारतीय पारी के 65वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर एक रन चुराकर 190 गेंद में अपना 11 वां टेस्ट शतक पूरा किया.
घरेलू सरजमीं पर यह राहुल का सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी.
लंच के लिए खेल रोके जाते समय राहुल के साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (14) क्रीज पर मौजूद है.
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआती सत्र में कप्तान शुभमन गिल के रूप में अपना इकलौता विकेट गंवाया। गिल 100 गेंद में 50 रन बनाकर चेज की गेंद पर आउट हुए.