'Five Guarantees' brought about impressive and meaningful changes in Karnataka: Congress
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में उसकी सरकार द्वारा ‘पांच गारंटी’ लागू किए जाने से प्रभावशाली एवं सार्थक बदलाव आए हैं तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में कर्नाटक सरकार द्वारा लागू की गई पांच गारंटी प्रभावशाली और सार्थक बदलाव लायी हैं। चार प्रतिष्ठित शोध और शैक्षणिक संस्थानों के सम्मिलित स्वतंत्र अध्ययन से तैयार एक नयी रिपोर्ट ने इन गारंटियों के परिणामों का व्यापक मूल्यांकन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शक्ति योजना (मुफ़्त बस यात्रा) के अंतर्गत 19 प्रतिशत महिला लाभार्थियों ने बताया कि बसों से मिली गतिशीलता (मोबिलिटी) की वजह से उन्हें रोज़गार या बेहतर नौकरी मिली- बेंगलुरु शहरी ज़िले में यह आँकड़ा 34 प्रतिशत तक हो गया। 80 प्रतिशत लाभार्थियों ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ी है.
रमेश के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि इस योजना से उनका आत्मविश्वास और सशक्तीकरण बढ़ा है.
उन्होंने कहा, ‘‘गृह लक्ष्मी योजना (परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह) के तहत 94 प्रतिशत महिलाओं ने इस राशि का एक हिस्सा आहार और पोषण को बेहतर बनाने में खर्च किया। 90 प्रतिशत ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उपयोग किया। करीब 50 प्रतिशत ने अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया.
कांग्रेस नेता का कहना है कि महिलाएं बड़े पैमाने पर इस राशि का इस्तेमाल अपने परिवार की दीर्घकालिक भलाई में निवेश के रूप में कर रही हैं.
रमेश ने कहा, ‘‘अन्न भाग्य योजना (मुफ़्त चावल) के तहत 94 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें इस योजना का लाभ मिला। 91 प्रतिशत लाभार्थी परिवार अब अतिरिक्त पोषण जैसे सब्ज़ियां और दूध पर खर्च कर रहे हैं, क्योंकि उन्नत अन्न भाग्य योजना उनकी अनाज की ज़रूरतों को पूरा कर रही है.