उत्तराखंड में पिछले चार साल में साढ़े 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गयीं:मुख्यमंत्री धामी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-10-2025
In the last four years, 26,500 youth were given government jobs in Uttarakhand: Chief Minister Dhami
In the last four years, 26,500 youth were given government jobs in Uttarakhand: Chief Minister Dhami

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश में साढ़े 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गयी हैं जो राज्य गठन के पश्चात पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में दी गयी नौकरियों से दोगुने से भी अधिक हैं।
 
यहां राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारियों एवं सहायक समीक्षा अधिकारियों और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापक (एलटी) सहित कुल 1456 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के मौके पर दिए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली और रिश्वतखोरी होती थी और उसका फायदा उठाकर नकल माफिया हावी रहते थे।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उनकी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया जिसके परिणामस्वरूप बनी पारदर्शी व्यवस्था में आज योग्य उम्मीदवारों को एक साथ तीन-चार जगहों पर भी चयन का मौका मिल रहा है।
 
धामी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां मिलीं और आज के बाद यह आंकड़ा साढ़े 26 हजार पहुंच जाएगा।
 
उन्होंने कहा, “ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, ''प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम्' है। पिछले चार वर्षों में हमने जितनी नौकरियां प्रदान की हैं, वह राज्य गठन के पश्चात से पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में मिली कुल नौकरियों से दोगुने से भी अधिक हैं।”