यही भारत चाहिए : ईद एक , यूपी पुलिस के किस्से अनेक !

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2022
यही भारत चाहिए : ईद एक यूपी पुलिस के किस्से अनेक !
यही भारत चाहिए : ईद एक यूपी पुलिस के किस्से अनेक !

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश पुलिस की बदलती  तस्वीर के किस्से निरंतर चर्चा में हैं. विशेष कर रमजान और ईद के दौरान इसके अनेक अधिकारियों ने कई ऐसी कारनामे अंजाम दिए जिसे लोग आज भी नहीं भूले हैं. जुम्मा तुल विदा के दिन एक विकलांग बूढ़े व्यक्ति को व्हीलचेयर सहित मस्जिद पहुंचाने की घटना अभी पुरानी भी नहीं पड़ी है कि ईद के दिन ऐसी ही कई दिल छूने वाली कहानियां सामने आईं.

इन घटनाओं पर अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद इमरान प्रतिक्रिया में कहते हैं,‘‘ यही वाला भारत चाहिए.’’उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्से में ईद के दिन सामने आई ऐसी ही दो घटना यहां पेश हैं.

 

घटना-1

 

कानपुर शहार के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय वहां के ईदगाह में ड्यूटी दे रहे थे.नमाज के बाद जब वहां से एक गुब्बारेवाला ईद मनाने के लिए घर जाने लगा तो बच्चे गुब्बारे खरीदने को टूट पड़े. तब वहां मौजूद एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बीच का रास्ता निकाला.

बच्चों को गुब्बारे खरीद कर दिए और कहा ईद मुबारक. नवभारत टाइम्स के पत्रकार प्रवीण मोहता ने इस घटना का वीडिया ट्विटर पर साझा कर लिखा है-‘‘

गुब्बारे वाला घर जाकर ईद मनाना चाहता था, शर्त बैलून बिकने की थी. बच्चों की जिद थी, ईद तो बैलून के साथ मनाएंगे. पुलिस ने बीच का रास्ता निकाला और गुब्बारे खरीद के बच्चों को दिए. ईद मुबारक !!! एसीपी त्रिपुरारी पांडेय.’’


एसीपी साहब जब बच्चों को गुब्बारे खरीदकर दे रहे थे, तभी एक बच्चे ने उन्हंे इंस्पेक्टर साहब कह कर संबोधित किया. इसपर उन्होंने मुस्कराकर कहा इंस्पेक्टर नहीं बोलो सिर्फ इंकल कहो.

ट्विटर पर साझा किए गए इस खूबसूरत वीडियो को जमकर सराहा जा रहा है. खबर लिखने तक इसे करीब डेढ़ हजार लोग री-ट्वीट और 8,601लोग लाइक कर चुके हैं.

घटना-2

 

यह घटना बाराबंकी के लोनी कटरा की है. यहां ईद के रोज थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने घूम-घूमकर उन गरीब बच्चों को अपने हाथों से नए कपड़े पहनाए जिनके मां-बाप इसके लिए सामार्थ नहीं थे. इससे संबंधित एक वीडियो साझा करते हुए अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट ने लिखा है-

"घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए. यह बाराबंकी लोनी कटरा के थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह हैं, जो ईद के दिन नए कपड़े लेकर अपने हाथों से गरीब बच्चों को पहना रहे हैं यही वाला भारत तो चाहिए.’’


इस वीडियो को अब तक एक हजार से अधिक लोग लाइक और करीब ढाई सौ लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. इस वीडियो पर मोहम्मद अरवाज ने प्रतिक्रिया में लिखा है-‘‘ सलाम है ऐसे पुलिस अधिकारी को जो अमन ओ मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं.’’

 

यूपी पुलिस ने बुजुर्ग नमाजी को व्हील चेयर सहित मस्जिद पहुंचाया, लोग बोले थैंक्यू सर