बिहार में दुनियाभर के सूफियों का लगेगा जमघट, देंगे अमन का पैगाम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-03-2021
बिहार में दुनियाभर के सूफियों का लगेगा जमघट, देंगे अमन का पैगाम
बिहार में दुनियाभर के सूफियों का लगेगा जमघट, देंगे अमन का पैगाम

 

सेराज अनवर /पटना

दुनिया आज जिस दर्द, बेचैनी,जलन,हवस लालच ,लूटमार ,हत्या, सांप्रदायिकता, विध्वंस से रुबरू है .मानव इतिहास में इसकी मिसाल शायद ही कहीं मिले .आज हर इंसान परेशान और बेचैन है.कहीं भी शांति नहीं है. शांति की खोज के लिए बिहार की विष्णु और गौतम बुद्ध की धरती गया के गांधी मैदान में 3अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा.

इस्लामी शिक्षा का व्यवहारिक प्रारूप सूफी ए कराम की शिक्षा और व्यवहारिक जीवन में है. सूफियाओं का महान समूह था जिन्होंने मानवता को बिना भेदभाव के मुहब्बतों का वास्तविक संदेश दिया. इस संदेश का संचार सूफी पीर मंसूर और महात्मा बुद्ध की धरती से पूरी दुनिया में फिर से करने की बड़ी योजना है. कभी बोधिवृक्ष से बुद्ध दुनिया को शांति का संदेश दिया करते थे.

अंतरराष्ट्रीय वक्ता होंगे शामिल

मगध की धरती पर पहली बार दुनिया भर के सूफियों का जमघट लगगे. ‘अंतरराष्ट्रीय फैजान तसव्वुफ कान्फ्रेंस’ में मदीना मनव्वरा,मक्का मोकर्रमा,बगदाद,कर्बला,लंदन,मिस्र,शाम  सहित भारत के नामवर वक्ता शिरकत करेंगे. इनमें प्रमुख हैं मिस्र के जामिया अजहर यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध स्कॉलर शेख अल्मामदुद, इराक के मोहम्मद अली अल - हरबी, मदीना के लुई जाफर हुसैनी अलशाजली अलमदनी,लंदन के मोहम्मद सईद अल हुसैनी, पाकिस्तान के मशहूर शायर हाफिज ताहिर रजा.

खानकाहियों का लगेगा जमघट


कान्फ्रेंस में खानकाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरशरीफ के गद्दीनशीं सैयद मेंहदी मियां, नेजामुद्दीन औलिया दिल्ली के सज्जादानशीं सैयद सादिक सरवर हुसैन नेजामी, खानकाह कुतुबुद्दीन बखतियार काकी मेहरौली शरीफ दिल्ली के सज्जादानशीं सैयद बदर रब्बानी, बरेलीशरीफ के उमर रजा खान ,किछौछा शरीफ के सैयद हमजा अशरफ मियां, खानकाह बारकातिया मारहरा शरीफ के सैयद नजीब हैदर मियां, खानकाहन कूदुसिया मदरक उड़ीसा के आले रसूल हबीबी कूदुसी के अलावा बिहार के सभी खानकाहा के जिम्मेदार मौजूद रहेंगे. इनमें कई ने आमंत्रण स्वीकार लिया है.

कान्फ्रेंस की कामयाबी को बैठक

कान्फ्रेंस की सफलता के लिए सोमवार को गया शहर के ए.एम ग्रीन पैलेस में एक अहम मीटिंग हुई. जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों और नौजवानों ने अपनी राय रखी. यह कान्फ्रेंस दारूल उलूम इसहाकिया फैज ए नूरी करीमगंज,गया के बैनर तले हो रहा है.

 मौलाना उमर नूरानी तैयारी कमेटी के संयोजक और इकबाल हुसैन समन्वयक बनाए गए हैं. हुसैन ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के जरिया हम अपने हमवतन भाईयों अमन, प्यार, मोहब्बत और आपसी भाईचारा का संदेश देंगे. सूफियों की बातों को लोगों तक पहुंचाएंगे भी.

मौलाना उमर नूरानी ने आवाज द वॉयस से कहा-‘यह सूफिया ए कराम का पवित्र समूह था जिन्होंने विश्व को अमन व शांति व्यवहारिक संदेश दिया.आज केवल मुस्लिम समाज ही को नहीं, पूरी मानव जाति को सूफिया ए कराम की शिक्षा की बेहद आवश्यकता है’.