जनवरी में इन स्थानों पर ले सकते हैं स्नोफॉल का आनंद

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 06-01-2023
भारत में बर्फबारी: जनवरी में इन स्थानों पर ले सकते हैं स्नोफॉल का आनंद
भारत में बर्फबारी: जनवरी में इन स्थानों पर ले सकते हैं स्नोफॉल का आनंद

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

बर्फबारी देखना यकीनन काफी आनंदकारक अनुभवों में से एक होता है, अगर आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, तो जनवरी का यह मौसम सबसे अनुकूल माना जाता है. बर्फ में खेलना, स्नोमैन बनाना और दूसरों पर स्नोबॉल फेंकने का आनंद सबको चाहिए लेकिन क्या अब तक आपने बर्फबारी सिर्फ तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ही देखी है?

तो क्यों न इसका हकीकत में लुत्फ उठाया जाए? भारत में बर्फबारी देखने के स्थानों की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे ही कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दे रहीं हूँ, जिनका जनवरी के इस महीने में भरपूर आनंद लिया जा सकता है.
 
कई राज्य ऐसे हैं जहां की बर्फबारी देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग जनवरी में आते हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों की बर्फबारी पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रही है और जनवरी का यह महीना इस मामले में सबसे खास माना जाता है.
 
औली (उत्तराखंड) 
 
 
उत्तराखंड में अगर आप स्नोफॉल देखना चाह रहे हैं तो जनवरी के इस महीने में औली की प्लानिंग कर सकते हैं. जनवरी के महीने में यहां बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है. यह जगह जोशीमठ से शुरू होने वाली भारत की सबसे लंबी केबल कार सवारी के लिए भी प्रसिद्ध है. औली भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत नंदा देवी (7816 मीटर) सहित हिमालय की चोटियों के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है.
 
धनोल्टी (उत्तराखंड)
 
 
धनोल्टी में भी जनवरी के इस महीने में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है. धनोल्टी शीतकालीन पर्यटन के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. जनवरी में यहां की बर्फबारी देखने पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है. यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और इस मौसम में जमी बर्फ आपके लिए काफी आनंददायक अनुभूति होने वाली है.
 
लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)
 
 
लद्दाख में सर्दी कड़ाके की होती है और तापमान गिरने के बाद दिसंबर-जनवरी के इस मौसम में पूरा इलाका सफेद बर्फ की चादर से मानो ढक सा जाता है. लद्दाख के कुछ हिस्सों में कभी-कभी रात में तापमान -30 डिग्री या -40 डिग्री  तक भी हो जाता है. साफ नीले आकाश के साथ बर्फीली भूमि का आनंद लेने के लिए जनवरी में यहां की यात्रा की जा सकती है.
 
नैनीताल (उत्तराखंड) 
 
 
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल को हिल स्टेशन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, यह बेहद खूबसूरत स्थान आपके लिए बर्फबारी के खास अनुभव वाला हो सकता है. नैनीताल की खूबसूरती बेमिसाल है, यहां की हेरिटेज बिल्डिंग्स पर बर्फ जमी रहती है है. बीचोबीच स्थित जलस्रोत में नावों से घूमना और बर्फ का आनंद लेना आपको काफी रोमांचित करने वाला हो सकता है.