रमजान 2023: पहले रोजे के साथ इबादतगाहों में चहल-पहल बढ़ी, तस्वीरों में कश्मीर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 11 Months ago
रमजान 2023: पहले रोजे के साथ इबादतगाहों में चहल-पहल बढ़ी, कश्मीर   में सजे बाजार
रमजान 2023: पहले रोजे के साथ इबादतगाहों में चहल-पहल बढ़ी, कश्मीर में सजे बाजार

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

रमजान 2023 के पहले रोजे के साथ  देश- दुनिया के बाजारों एवं इबादतगाहों में रौकन बढ़ गई है.  कश्मीर   को छोड़कर  देश  के बाकी हिस्से में  शुक्रवार को मुसलमानों ने पहला रोजा रखा.भारत के अलग-अलग राज्यों से गुरुवार शाम रमजान का चांद देखने की खबर आई.

भारत समेत अन्य देशों में शुक्रवार 24 मार्च 2023 से रमजान शुरू हो गया. रमजान के महीने के दौरान रोजा इस्लाम के पांच मूलभूत स्तंभों में से एक है. इस दौरान मुसलमान खाने, पीने, धूम्रपान और बुरे विचारों से दूर रहते हैं. रमजान के महीने में सुबह से सूर्यास्त तक रोजा रखा जाता है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है.


kashmir

भारत में रमजान 24 मार्च से चांद दिखने के साथ शुरू हो गया. इससे पहले गुरुवार की शाम भारत में रमजान की शुरुआत की तारीख की घोषणा करते हुए सेंट्रल रॉयट हिलाल कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी मासिक बैठक की.सऊदी अरब, अमेरिका, पाकिस्तान समेत अन्य खाड़ी देशों में गुरूवार से रमजान शुरू हो गया है.

kashmir

 

संयुक्त अरब अमीरात यूएई सहित मध्य पूर्व के अन्य देशों से भी यही खबर है. भारत और दुनिया भर में रमजान रोजा, इबादत और दान के साथ मनाया जाता है. लोगों को पवित्र महीने के दौरान जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.


kashmir

लखनऊ की सेंट्रल चंद कमेटी की घोषणा के साथ उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार से रोजा शुरू हो गया.  मालेगांव और जामनार में भी घोषणा के साथ 24 मार्च से रमजान शुरू हो गया. वहां अर्धचंद्र देखा गया. गुरुवार की शाम हैदराबाद, बेंगलुरु, मालेगांव, मुंबई समेत भारत के विभिन्न शहरों से भी चांद दिखने की पुष्टि हुई है.

kashmir

रमजान के चांद की जानकारी देने के लिए हैदराबाद की मस्जिदों में सायरन बजाया गया. इसके साथ गुरुवार से भारत की मस्जिदों में तरावीह की नमाज प्रारंभ हो गई.उधर, कश्मीर में एक दिन पहले ही रमजान शुरू हो गया.शुक्रवार को वहां के लोगों का दूसरा रोजा है. इस बीच घाटी से रमजान में बाजार सजने और इबादतगाहों से कई खूबसूरत तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

kashmir

घाटी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं इबादतगाहों को खासतौर से सजाया गया है. यह सजावट देखते बनती है.घाटी के चर्चित फोटोग्राफर बासित जरगर ने अपने ट्विटर हैंडल से इबादतगाहों एवं बाजारों की कई सुंदर तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए संदेश दिया है- श्रीनगर में रमजान के पहले दिन खजूर और इफ्तार का सामान बेचता एक विक्रेता.

kashmir

इस्लामिक कैलेंडर के इस पवित्र महीने के दौरान दुनिया भर के मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास रखते हैं. एक अन्य ट्वीट में वो कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखते हैं-श्रीनगर में रमजान के पहले दिन सूफी संत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की दरगाह में नमाज अदा करते लोग.