बिल्डिंगों से नहीं पेड़ लगाने से होता है विकासः नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 27-06-2021
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरू किया पौधारोपण अभियान

 

मुजफ्फरनगर. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने वृक्षारोपण अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने नीम के पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया है और यह काम उन्होंने अपने पैतृक गांवों से शुरू किया है. उन्होंने मुजफ्फरनगर में पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लोग इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं.

20 जून को अभिनेता ने अपने गांव में नीम के पेड़ लगाकर पेड़ लगाना शुरू किया. नवाज-उद-दीन सिद्दीकी ने आने वाले दिनों में 5,000 अर्ध-स्थायी पेड़ लगाने की कसम खाई है.

इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने फार्महाउस पहुंचे और नीम के पेड़ लगाने लगे.

वृक्षारोपण अभियान के महत्व को समझाते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “भवन निर्माण से नहीं, बल्कि पेड़ लगाने से होता है.”

उन्होंने कहा, “हमें वृक्षारोपण पर ध्यान देना है, पर्यावरण को सुधारना है.” नवाजुद्दीन ने खुद सालाना 5,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा और कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत फार्महाउस से हुई है और धीरे-धीरे इस कार्यक्रम के तहत सरकारी परिसरों, कस्बों, पुलिस थानों, तहसीलों आदि में पेड़ लगाए जाएंगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ दिनों पहले अपने भाई फैज-उद-दीन के साथ सफीपुर गांव के फार्म हाउस पहुंचे थे. वायु प्रदूषण का जिक्र करते हुए नवाज-उद-दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस समय पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. सिर्फ निर्माण से ही नहीं, पेड़ लगाने से भी देश का विकास होगा.

पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, बिना ऑक्सीजन के हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती.

मशहूर फिल्म अभिनेता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. हर कोई सिद्दीकी के साथ सेल्फी लेना चाहता था और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. काफी देर तक लोग उनके साथ सेल्फी लेते रहे.

इस मौके पर नवाज-उद-दीन सिद्दीकी ने कहा, “मुंबई मेरी कर्मभूमि है और बंधाना मेरी जन्मभूमि है. जब भी समय मिलता है, अपने गांव आ जाता हूं. यहां आकर सामान्य जीवन जीना और झोंपड़ी में रहना मुझे शांति का अनुभव कराता है.”