हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: अयोध्या में मुस्लिम परिवार बनाता है भगवान के लिए माला

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 19-11-2022
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: अयोध्या में मुस्लिम परिवार बनाता है भगवान के लिए माला
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: अयोध्या में मुस्लिम परिवार बनाता है भगवान के लिए माला

 

आवाज द वॉयस /अयोध्या 

अयोध्या में हमेशा से ही हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई है. यहां भगवान राम समेत हनुमान गढ़ी में चढ़ने वाला माला आज भी ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग बनाते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि के आस पास कई मंदिरों तक फूलों के दुकान की भरमार है. इन्हीं में से एक है अयोध्या का कोसी घाट मोहल्ला. अयोध्या में मुस्लिम महिलाएं भगवान की पूजा के लिए फूलों की माला तैयार कर अपनी जीविका चलाती हैं.

मुस्लिम परिवार बनाते हैं पूजा के लिए माला
 
 
कोसी घाट मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी से भगवान के लिए फूल माला बनाने का काम करते हैं. यहां करीब 12 घर ऐसे हैं जहां मुस्लिम महिलाएं माला बनाने का काम करती हैं. उनका कहना है कि हमारे मन में कोई भेद भाव नहीं है और यह काम करके अपना गुजर बसर करते हैं.
 
सौहार्द्य की मिसाल
 
 
एक महिला के मुताबिक, “हमारी रोज 60-70 रुपए की कमाई होती है. हम मालाएं बनाते हैं ये हनुमानगढ़ी में बीकने के लिए जाता है. अयोध्या में कई मुस्लिम ये काम करते हैं.” अयोध्या दुनियाभर में रामजन्मभूमि, बाबरी मस्जिद हनुमानगढ़ी के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां हिंदू -मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारा हमेशा से ही एक मिसाल रहा है.