आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने गायक जुबिन गर्ग की ‘‘हत्या’’ का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाए।
गोगोई ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और गर्ग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा ‘‘हमारे कंचनजंघा’’ बने रहेंगे।
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोगोई ने यह सवाल भी किया कि जब गर्ग भारत सरकार के कार्यक्रम के लिए सिंगापुर गए थे, तो उनकी हत्या वहां कैसे हो गई?
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि जुबिन गर्ग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाए।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने गोगोई की इस मांग से खुद को संबद्ध किया।
जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। राज्य पुलिस का एक विशेष जांच दल उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहा है।