जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश, आंधी की भी उम्मीद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari • 2 Months ago
जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश, आंधी की भी उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश, आंधी की भी उम्मीद

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुलमर्ग और सोनमर्ग के हिल स्टेशनों पर शुक्रवार को बर्फबारी हुई.
 
कार्यालय ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश/आंधी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
 
श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.8, पहलगाम में माइनस 0.5 और गुलमर्ग में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
 
लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान माइनस 1.1, कारगिल में 0.2 और लेह में माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
 
जम्मू में 13.2, कटरा में 10, बटोटे में 3.5, बनिहाल में 2.2 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.