अमिताभ बच्चन हैदराबाद के ‘रोड डॉक्टर के क्यों हैं फैन

Story by  गिरिजाशंकर शुक्ला | Published by  [email protected] | Date 14-07-2021
अमिताभ बच्चन हैदराबाद के ‘रोड डॉक्टर के क्यों हैं दीवाने
अमिताभ बच्चन हैदराबाद के ‘रोड डॉक्टर के क्यों हैं दीवाने

 

गिरिजा शंकर शुक्ला / हैदराबाद

रोड डॉक्टर ! यह सुनकर आप अवश्य चौक गए होंगे. मगर यह सौ फीसदी सच है. हैदराबाद के एक शख्स को उसके अनोखे कार्यों की वजह से देशभर में इसी नाम से मशहूर कर दिया है.सड़कों पर गड्ढों की वजह से देशभर में रोजाना हजारों हादसे होते हैं.

इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, जबिक हजारों लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं. ऐसे में हैदराबाद का एक बुजुर्ग दंपत्ति वाहन चालकों को हादसों से बचाने के लिए शहर की सड़कों के गड्ढे भरकर उन्हें गड्ढामुक्त करने में लगा है.

docter

बुजुर्ग दंपत्ति की इस मुहिम से प्रभावित होकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके फैन हो गए हैं. यही नहीं उनकी मुहिम की सराहना करते हुए उन्हें एक कार भी गिफ्ट की है ताकि अन्य लोग भी बुजुर्ग दंपत्ति से प्रेरणा लेते हुए उनके इस नेक कार्य को आगने के लिए आगे आएं.

यह बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 11 सालों से लोगों को हादसों से बचाने के लिए अपने पैसों से हैदराबाद की सड़कों के गड्ढों को भरने में लगा है.

हैदराबाद के 73 वर्षीय गंगाधर तिलक ’ रोड डॉक्टर’ के नाम से जाने जाते हैं. गंगाधर तिलक अपनी पत्नी वेंकटेश्वरी (64) के साथ गुंटला एम्बुलेंस नामक कार से रोज हैदराबाद की सड़कों का भ्रमण करते हैं. सड़क पर गड्ढा दिखने पर तुरंत उसे भरने में जुट जाते हैं.

बातचीत में गंगाधर तिलक बताते हैं, पहले उन्होंने सड़कों पर गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) एवं ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लेने का निर्णय लिया.

वे कहते हैं कि इस समस्या के बारे में पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मामले के प्रति स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते उन्हांेने और उनकी पत्नी ने हैदराबाद की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्णय लिया. इसके बाद खुद ही सड़कों के गड्ढे भरने निकल पड़े.

गंगाधर तिलक ने इंडियन रेलवे में 35 साल तक सर्विस की है. सेवानिवृत्ति के बाद वह हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर डिजाइन इंजीनियर काम करने लगे. सड़कों को गड्ढामुक्त करने की अपनी मुहिम को परवान चढ़ाने के लिए उन्होंने एक साल के भीतर सॉफ्टवेयर डिजाइन इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी.

तब से वे अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूरे शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भर रहे हैं. तिलक दंपत्ति अब तक करीब 2,030 गड्ढे भर चुके हैं. प्रत्येक गड्ढे को भरने के लिए लगभग 2,000 रुपये खर्च आता है. तिलक अपनी पेंशन के पैसों का इस काम में इस्तेमाल कर रहे हैं.

तिलक और उनकी पत्नी के इस कार्य की सराहना हैदराबाद ही नहीं अब पूरे देश में हो रही है. उनकी इस समाज सेवा कायल फिल्म अभिनेता बिग-बी अमिताभ बच्चन हैं. उन्होंने तिलक दंपत्ति की हौसला अफजाई के लिए हाल में उन्हें एक कार गिफ्ट की है. अब उस कार में बैठकर वह शहर भ्रमण पर निकलते हैं.

docter