देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, ‘डबल इंजन’ लग रहा है : पुष्कर सिंह धामी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-11-2025
Wherever elections are being held in the country, there seems to be a 'double engine': Pushkar Singh Dhami
Wherever elections are being held in the country, there seems to be a 'double engine': Pushkar Singh Dhami

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि देश में चुनावों के बाद सभी जगह ‘डबल इंजन’ लग रहा है क्योंकि जनता उसी को सत्ता में ला रही है जो काम कर रहा है।
 
धामी ने यहां देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में वेनु अग्रहरि धींगड़ा की पुस्तक ‘लीडिंग लेडीज—द न्यू वेव ऑफ फीमेल पालिटीशियन्स इन इंडिया’ के विमोचन के मौके पर कहा कि धरातल पर होने वाला काम दिखाई देता है और लोग अब काम करने वालों को ही बार-बार वापस (सत्ता में) लाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे मैं बिहार की बात करूं या देश में कहीं और की, अब जो काम करेगा, वही आगे (सत्ता में) आ पाएगा।’’
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां डबल इंजन की सरकार बन रही है। हरियाणा में डबल इंजन लगा, महाराष्ट्र में तीसरी बार डबल इंजन लगा, मध्य प्रदेश में कई सालों से (डबल इंजन) लग रहा है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली में लगा। गुजरात में तो सालों से है। उड़ीसा में लगा तथा बिहार में सालों से राजग की सरकार है और डबल इंजन लगा है।’’
 
उन्होंने कहा कि (केंद्र में) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद से कार्य संस्कृति बदल गयी है। उन्होंने कहा कि आज देश में पारदर्शिता, ईमानदारी और तेज गति से काम हो रहा है जबकि जरूरतमंदों को सहायता मिल रही है।
 
महागठबंधन के बारे में धामी ने कहा कि इसने बिहार में चल रहे विकास कार्यों के साथ ही छठ पर्व का भी उपहास उड़ाया था और जनता ने ‘‘परिवारवाद, व्यक्तिवाद, भ्रष्टाचार, जंगलराज, माफियाराज’’ को नकार दिया।
 
एक निजी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों से भी धामी ने राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में 'लीडर' के रूप में आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि अब नये दौर में राजनीति का मतलब बदल गया है और इस क्षेत्र में अच्छी सोच वाले और अच्छा काम करने वाले लोग आगे आने चाहिए।
 
राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ीं और प्रेरणा बनी महिलाओं पर आधारित पुस्तक की लेखिका से मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की महिलाओं पर भी पुस्तक लिखने की अपेक्षा की।