लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं होने देंगे: तेजस्वी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-08-2025
We will not let democracy end from Bihar, the mother of democracy: Tejashwi
We will not let democracy end from Bihar, the mother of democracy: Tejashwi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा.
 
"इंडिया" गठबंधन की "वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती’’ की जा रही है.
 
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में वोट का अधिकार देकर सभी लोगों को ताकत दिया, लेकिन भाजपा के लोग चुनाव आयोग को आगे करके वोट का अधिकार छीन रहे हैं.
 
उन्होंने आरोप लगाया, "आपके (जनता) वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है.
 
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे.
 
उनका कहना था कि चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी बिहार को चूना लगाना चाहते हैं.
 
उन्होंने कहा, "मोदी जी, यह बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है...बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे.