विजय गोयल ने कुत्ता प्रेमियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
Vijay Goyal filed a complaint against dog lovers
Vijay Goyal filed a complaint against dog lovers

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘स्वयंभू’’ कुत्ता प्रेमी आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं.
 
गोयल ने कहा कि वह कुत्ता प्रेमियों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करेंगे.
 
‘नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट्स’ अभियान के आयोजक गोयल ने रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के समक्ष भी एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि एक आवारा कुत्ते को छुड़ाए जाने की घटना के दौरान एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के कर्मचारियों के साथ कुत्ता प्रेमियों ने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया.
 
गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह केवल अदालत की अवमानना ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तवय का निर्वहन करने से रोकने का भी मामला है। जिन लोगों ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कुत्ते को छुड़वाया, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’
 
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने हाल में जनहित में एक आदेश जारी किया है जिसमें आवारा कुत्तों को ऐसे आश्रय स्थलों में भेजने का आदेश दिया गया है, जहां उन्हें खाना दिया जाएगा एवं उनकी देखभाल दी जाएगी लेकिन कुत्ता प्रेमी एमसीडी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से रोक रहे हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रोहिणी की घटना का वीडियो उपलब्ध कराया है, जिसमें कुत्ता प्रेमियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के पास अब कोई बहाना नहीं है और उसे गिरफ्तारियां करनी चाहिए। मैं उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका भी दायर करूंगा.
 
गोयल ने दावा किया कि दिल्ली में 10 लाख से अधिक आवारा कुत्ते हैं और शहर में हर दिन लगभग 2,000 लोग कुत्तों के काटने की घटनाओं का शिकार होते हैं.
 
इससे पहले, उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग की टीम पर कुत्ता प्रेमियों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने पकड़े गए आवारा कुत्तों को जबरन छुड़वा लिया और पशु चिकित्सा विभाग की टीम की वैन में तोड़फोड़ की.