चिशोती (जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे बचाव व राहत कार्य के छठे दिन मंगलवार को दो और शव बरामद किए गए। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मौसम सुधरने के बाद बचाव अभियान तेज़ किया गया। इसी दौरान सुबह एक क्षत-विक्षत शव मिला। दिन में एक अलग जगह से एक और शव तथा शरीर के दो अंग बरामद किए गए।
14 अगस्त को मचैल माता मंदिर मार्ग पर स्थित आख़िरी वाहनयोग्य गांव चिशोती में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। इस आपदा में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 167 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। संशोधित सूची के अनुसार लापता लोगों की संख्या घटाकर 39 कर दी गई है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के पुलिस उपाधीक्षक मसूफ अहमद मिर्जा ने कहा कि राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इलाके की पूरी तरह से तलाशी लेने के लिए एक विशेष टीम नीचे की ओर भेजी गई है।