पंद्रह अक्टूबर तक दूसरी ट्रेन आने पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएंगी: वैष्णव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
Vande Bharat sleeper trains will be started when the second train arrives by October 15: Vaishnav
Vande Bharat sleeper trains will be started when the second train arrives by October 15: Vaishnav

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि नियमित सेवा के लिए 15 अक्टूबर तक दूसरी ट्रेन तैयार हो जाने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएंगी.
 
अधिकारियों के अनुसार, आवश्यक परीक्षणों और जांच के बाद, एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती कोचिंग डिपो में लॉन्च के लिए तैयार है.
 
मीडिया को जानकारी देते हुए, वैष्णव ने कहा कि दूसरी ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है और यह संभवतः 15 अक्टूबर 2025 तक तैयार हो जाएगी.
 
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ट्रेन एक साथ चलाई जाएंगी.
 
मंत्री ने कहा कि नियमित सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए दूसरी ट्रेन जरूरी है.
 
वैष्णव ने कहा, ‘‘इसलिए हम दूसरी ‘रेक’ का इंतजार कर रहे हैं। यह मिल जाए, तो हम कोई भी मार्ग तय करेंगे और परिचालन शुरू करेंगे.’’
 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये ट्रेनें नयी दिल्ली और पटना के बीच शुरू की जाएंगी, क्योंकि बिहार में कुछ हफ्तों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
 
वैष्णव ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ मीडिया को पंजाब में मौजूदा और आगामी रेल परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया.
 
उन्होंने बताया कि राजपुरा और मोहाली के बीच बनने वाली 18 किलोमीटर लंबी लाइन क्षेत्र को अंबाला-अमृतसर मुख्य लाइन पर सबसे छोटी मार्ग से चंडीगढ़ से जोड़ेगी.
 
राजपुरा और मोहाली के बीच सीधा संपर्क प्रदान करने और यात्रा दूरी को लगभग 66 किलोमीटर कम करने के अलावा, यह रेल संपर्क मौजूदा राजपुरा-अंबाला मार्ग पर यातायात को भी आसान बनाएगा और अंबाला-मोरिंडा लिंक को छोटा करेगा।
 
वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय ने नयी दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच एक नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का भी प्रस्ताव किया है, जो फरीदकोट, बठिंडा (पश्चिम), धुरी, पटियाला, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों को कवर करेगी।
 
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच 486 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 40 मिनट में तय करेगी।
 
वैष्णव ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी देने का अनुरोध करूंगा.