गोपेश्वर (उत्तराखंड)
चमोली ज़िले के थराली कस्बे में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। इस आपदा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के बाद एक नाले के उफान पर आने से थराली तहसील कार्यालय और आसपास के घरों में मलबा भर गया।
सगवाड़ा गाँव में 20 वर्षीय युवती मलबे में दब गई, जबकि दूसरा व्यक्ति चेपडोन बाज़ार क्षेत्र से लापता बताया जा रहा है।टनरी गधेरे में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और मलबा बहकर पिंडर नदी के पास तक पहुँच गया है।
बारिश और भूस्खलन के चलते कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग मिंग गधेरे के पास बंद हो गया है। इसके अलावा थराली-सगवाड़ा मार्ग और डुंगरी मार्ग भी यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तीन विकास खंडों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।