मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मरघट हनुमान मंदिर में की पूजा, देश की प्रगति के लिए मांगा आशीर्वाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-07-2025
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami worshiped at Marghat Hanuman Temple, sought blessings for the progress of the country
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami worshiped at Marghat Hanuman Temple, sought blessings for the progress of the country

 

नई दिल्ली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित ऐतिहासिक मरघट हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश, राज्य तथा नागरिकों के कल्याण के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के चरणों में राष्ट्र की समृद्धि, राज्य की उन्नति और जन-जन की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा,"आज हनुमान जी का दिन है। हमने मंदिर में दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया है। मैंने देश और राज्य की उन्नति, जनता की भलाई और सभी बाधाओं के निवारण के लिए प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बने, यही कामना की है।"

उत्तराखंड निवास में 'हाउस ऑफ हिमालयाज' का उद्घाटन

इसी दिन मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड निवास परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का भी शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक, जैविक और हस्तनिर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी के माध्यम से वैश्विक पहचान दिलाना है।

धामी ने बताया कि यह आउटलेट राज्य की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, और पर्वतीय उत्पादों को एक संगठित मंच पर प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा,“यह प्रयास राज्य सरकार के उस विज़न का हिस्सा है, जिसके तहत उत्तराखंड के प्राकृतिक और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाना है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कारीगरों को नए अवसर मिलेंगे।”

चारधाम यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा और स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 13 से अधिक प्रमुख स्थलों पर खूबसूरत फ्लोर-स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स स्थापित किए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • नैनी सैनी हवाई अड्डा

  • पंतनगर एयरपोर्ट

  • देहरादून हेलीपैड

  • जीएमवीएन श्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी

  • कौडियाला, मसूरी

  • परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश)

  • स्नो क्रेस्ट (बद्रीनाथ)

  • एटीआई (नैनीताल)

  • सेंट्रिया मॉल

इन केन्द्रों के माध्यम से तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक विकास—तीनों को जोड़ती है, जो उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।