अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
US Ambassador-designate Sergio Gor meets National Security Advisor Ajit Doval
US Ambassador-designate Sergio Gor meets National Security Advisor Ajit Doval

 

नई दिल्ली

हाल ही में भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किए गए सर्जियो गोर ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भारत सरकार के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। इस बैठक में भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने, निवेश बढ़ाने और व्यापारिक संबंधों को आगे ले जाने पर चर्चा हुई।

गोर इस समय अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे. रिगास के साथ भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सीनेट ने उन्हें भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करने की पुष्टि की थी।

शनिवार को अपने दौरे के पहले दिन गोर ने भारत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातें कीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और विदेश सचिव विक्रम मिसरी से अलग-अलग बातचीत की।

वाणिज्य सचिव अग्रवाल से हुई बैठक में दोनों पक्षों ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार, नवीन निवेश अवसरों, तकनीकी सहयोग और ऊर्जा व विनिर्माण क्षेत्रों में साझेदारी को और गहराई देने पर चर्चा की।

राजदूत गोर ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा,“भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात कर अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका में भारतीय निवेश को बढ़ावा देने पर सकारात्मक चर्चा हुई।”

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद गोर ने कहा,“अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को अत्यंत महत्व देता है। दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक साझेदारी को लेकर गहरा विश्वास और सहयोग है।”

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका वर्तमान में एक व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं, जो द्विपक्षीय आर्थिक रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।