बरेली में होली और रमजान पर अनूठी पहल, 82 हजार वालंटियर सोशल मीडिया पर करेंगे नजर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-03-2025
Unique initiative on Holi and Ramzan in Bareilly, 82 thousand volunteers will keep an eye on social media
Unique initiative on Holi and Ramzan in Bareilly, 82 thousand volunteers will keep an eye on social media

 

बरेली

आगामी त्योहारों जैसे होली, रमजान, चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने एक अनूठी पहल की है. सोमवार को बरेली जोन के सभी परिक्षेत्रीय और जनपदीय सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए.

बैठक में एडीजी ने बताया कि बरेली जोन में 82,332 वालंटियर सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे. ये वालंटियर माइक्रो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जो स्वेच्छा से पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. इनकी भूमिका सोशल मीडिया पर किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर तत्काल प्रतिक्रिया देने की होगी.

यदि कोई ऐसा पोस्ट किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी उसे खंडित करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी.एडीजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे सोशल मीडिया का व्यक्तिगत रूप से उपयोग करते समय नियमों और कानूनों का पालन करें और सोशल मीडिया पॉलिसी को ध्यान में रखें.

इस नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही, मीडिया कर्मियों से निरंतर संवाद बनाए रखने की बात करते हुए एडीजी ने कहा कि किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर उसकी बुनियादी जानकारी तुरंत साझा की जाए, ताकि अफवाहों को रोका जा सके.

रमित शर्मा ने यह भी बताया कि 2015 में मेरठ रेंज के डीआईजी रहते हुए शुरू किया गया डिजिटल वॉलंटियर्स कार्यक्रम अब बरेली जोन में भी लागू किया गया है. इस पहल से त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

गौरतलब है कि कई बार सोशल मीडिया पर कुछ लोग भड़काऊ पोस्ट करते हैं, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं और हिंसा भी हो सकती है. इसी कारण इस तरह की पहल की गई है, ताकि इन गतिविधियों पर तुरंत लगाम लगाई जा सके.