आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर स्थित एक पार्क में 16 वर्षीय किशोर की हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस नियमित गश्त के दौरान सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंची, जहां पुलिस ने खून से लथपथ एक किशोर का शव देखा. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान रेहान उर्फ सीलमपुरिया के रूप में हुई है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचित किया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. किशोर को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया."
इस संबंध में सीलमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए. अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘एक नाबालिग समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है.’’