जुड़वां बेटियों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए Pm मोदी को कश्मीर आने का न्योता दिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-09-2025
Twin daughters invite Modi to visit Kashmir to help flood victims
Twin daughters invite Modi to visit Kashmir to help flood victims

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें अनंतनाग जिले की जुड़वां बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घाटी की खूबसूरती देखने और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आमंत्रित करती दिखीं.
 
दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग क्षेत्र की आठ वर्षीय जैनब और जैबा का वीडियो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवींद्र रैना के साथ बातचीत करते समय बनाया गया.
 
रैना हाल में भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध होने से भारी नुकसान झेलने वाले बागवानी व्यापारियों के प्रति संवेदना जताने के लिए जबलीपोरा फल मंडी पहुंचे थे। जुड़वां बहनों ने रैना से कहा कि वे चाहती हैं कि प्रधानमंत्री कश्मीर आएं और उसकी खूबसूरती देखें.
 
जैनब ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मोदी कश्मीर आएं क्योंकि कश्मीर वास्तव में बहुत खूबसूरत है। मोदी के कश्मीर आने से घाटी की रौनक और बढ़ जाती।" उन्होंने कहा, "हमारा कश्मीर बहुत खूबसूरत है.
 
जब रैना ने उनसे पूछा कि क्या वे मोदी से मिलना चाहती हैं, तो छोटी बच्चियों ने कहा, "हां।" जैनब ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि...वह गर्मियों में या सर्दियों में हमारे कश्मीर आएं। हम उनसे एक बार फिर अनुरोध कर रहे हैं.’’
 
जैबा ने कहा, ‘‘हमें भारी नुकसान हुआ है। हमारा पुल बारिश में बह गया। सेब के व्यापारियों और बागानों के मालिकों को भारी नुकसान हुआ है.’
 
जुड़वां बहनों ने फलों के भंडारण के लिए इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज की भी मांग की। उनमें से एक ने कहा, ‘‘एक स्टोर होना चाहिए जहां फल रखे जा सकें.