मुफ्त राशन और सस्ते मोबाइल फोन का श्रेय रामविलास पासवान को : चिराग

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-09-2025
Credit for free ration and cheap mobile phones goes to Ram Vilas Paswan: Chirag
Credit for free ration and cheap mobile phones goes to Ram Vilas Paswan: Chirag

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को दावा किया कि गरीबों को हर महीने पांच किलोग्राम राशन और मोबाइल फोन ‘बैंगन के भाव’ मिलने का श्रेय उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान को जाता है.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बात बिहार के पूर्णिय जिले में पार्टी द्वारा आयोजित ‘नव संकल्प सभा’ में कही.
 
हाजीपुर से सांसद चिराग ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का गर्व है कि मैं ऐसे नेता की संतान हूं, जिन्होंने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय में रहते हुए बिहार और उसके लोगों के लिए हर संभव कार्य किया। मुझे इस पर भी गर्व है कि उनकी दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज देश के 81 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न मिल रहा है.
 
पासवान ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का उल्लेख कर रहे थे, जिसकी शुरुआत कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में हुई थी.
 
उस समय उनके दिवंगत पिता उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री थे.
 
उन्होंने अपने पिता के पहले के कार्यकाल की भी चर्चा की, जब वह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थे। चिराग ने कहा, ‘‘आज मुझे गर्व होता है कि हर नौजवान के हाथ में मोबाइल है। यह भी मेरे पिता, मेरे आदर्श की ही देन है, जिन्होंने सपना देखा था कि मोबाइल ‘बैंगन के भाव’ में उपलब्ध हो.’’
 
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को ‘‘धर्म और जाति के आधार पर बंटे बिना’’ वोट देने की अपील की.