ट्रंप ने कतर की रक्षा करने का संकल्प जताने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Trump signs executive order vowing to defend Qatar
Trump signs executive order vowing to defend Qatar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के हमले के बाद कतर की रक्षा का संकल्प जताने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
 
इस कार्यकारी आदेश में ऊर्जा संपन्न देश कतर की रक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य कार्रवाई सहित सभी उपायों का उपयोग करने का संकल्प जताया गया है.
 
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट पर बुधवार को उपलब्ध इस आदेश में ट्रंप द्वारा कतर के लोगों को आश्वस्त किया गया है। आदेश पर सोमवार की तारीख है.
 
आदेश में दोनों देशों के ‘‘घनिष्ठ सहयोग’’ और ‘‘साझा हितों’’ का हवाला दिया गया है और ‘‘बाहरी हमलों के विरुद्ध कतर की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की गारंटी’’ देने का संकल्प लिया गया है.
 
आदेश में कहा गया है, ‘‘अमेरिका कतर देश के क्षेत्र, संप्रभुता या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर किसी भी सशस्त्र हमले को अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा।’’
 
आदेश के अनुसार, ‘‘ऐसे हमले की स्थिति में अमेरिका और कतर के हितों की रक्षा करने तथा शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए सभी वैध और उचित उपाय किए जाएंगे जिसमें राजनयिक, आर्थिक और आवश्यक पड़ने पर सैन्य उपाय भी शामिल हैं.
 
यह आदेश सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के दौरान आया. ‘व्हाइट हाउस’ ने बताया कि ट्रंप ने इस यात्रा के दौरान नेतन्याहू से कतर को लेकर बातचीत की थी। नेतन्याहू ने उस हमले पर ‘‘गहरा खेद व्यक्त किया’’, जिसमें कतर के सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित छह लोग मारे गए थे.