भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे सर्जियो गोर, ट्रंप ने किया नामांकन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Trump nominates Sergio Gor as the new US ambassador to India
Trump nominates Sergio Gor as the new US ambassador to India

 

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन,

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत नामित किया है।

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि 38 वर्षीय गोर ‘‘मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और कई वर्षों से मेरे साथ काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के नाम की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’’

इसके साथ ही गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और भारत के बीच शुल्क संबंधी मुद्दों को लेकर तनाव जारी है।

ट्रंप ने बताया कि गोर और उनकी टीम ने अब तक संघीय विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 अधिकारियों की भर्ती ‘‘रिकॉर्ड समय’’ में की है, जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पद भर चुके हैं।

गोर की नियुक्ति पर औपचारिक मुहर लगने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में व्हाइट हाउस में कार्यरत रहेंगे।गौरतलब है कि इससे पहले एरिक गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिका के राजदूत रहे।